एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्री चमनेड़ व जाहू क्षेत्र से भोरंज पुलिस ने चरस बरामद की है।
पहले मामले में सदर थाना के मुख्य आरक्षी अश्वनी कुमार शुक्रवार रात्री थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी व यातायात चैकिंग करते हुए समय करीब रात करीब 9 बजे रात लंबलू चमनेड रोड पर पहुंचे तो चमनेड की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर आया, जिसे चैकिंग के लिए रोका तो चैकिंग के दौरान मोटरसाइकल की डिक्की से 290 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछने पर उसने अपना नाम वालकृष्ण गांव चमनेड़ डा. चमनेड़ तह0 व जिला हमीरपुर बतलाया।
वहीं दूसरे मामले में भोरंज थाना प्रभारी थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त करते हुए जाहू पुल के पास पहुंचे तो जाहू पुल के पास प्रवासी वस्ती के नजदीक सड़क के किनारे एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया तथा एकदम से भागने लगा शक होने पर थाना के अन्य कर्मचारियों की सहायता से उसे काबू किया गया । जिसकी तलाशी लेने पर 34.69 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछने पर उसने अपना नाम संजीव कुमार निवासी गांव नम्बरोट ढलवाण डा. ढलवाण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी बतलाया। पुलिस ने दोनो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।