अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
शनिवार को बरमाणा से आगे गहरे नाले में (एचपी 31बी 7646) कार में सवार एनटीपीसी अधिकारी जोगिंद्र सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी दिल्ली में वरिष्ठ प्रबंधक पद पर कार्यरत जोगिन्दर सिंह दिल्ली से आ रहा था। सुबह 5 :00 बजे उस समय यह हादसा हुआ जब बरमाणा से आगे सारड़ नाला मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और सतलुज के किनारे गाड़ी समेत जा गिरे।
बताया जा रहा है कि इस स्थान पर आए दिन कई गाड़ियां गिरती रहती है। घटना की सूचना मिलते ही सेड़पा स्थित एनटीपीसी कोल डैम में तैनात सीआईएसएफ अग्निशमन विभाग की टीम से फायर कमांडर भूपेंद्र सिंह, पारी प्रभारी कमल सिंह, एनसीओ मोहन कुमार एस रक्षीत, विश्वलकडा और स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर नदी किनारे गिरी कार से मृत व्यक्ति को निकाला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। एनटीपीसी के लोक संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि जोगिंद्र सिंह ठाकुर सुंदर नगर महादेव के निवासी थे। मृतक करीब चौदह वर्ष से कोल डैम में कार्यरत थे।
अभी हाल ही डेढ़ वर्ष पूर्व दिल्ली में स्थानांतर हुए थे। घटना का पता चलते ही समस्त एनटीपीसी अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे को लेकर एनटीपीसी कोल डैम में शोक की लहर है। महाप्रबंधक एसएम चौधरी , एजीएम राजेश जैन, डीजीएम नरेंद्र शर्मा, एचआर के करनैल सिंह आदि ने इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की। मृतक का शनिवार दोपहर बाद धनोटू सुंदर नगर में दाह संस्कार कर दिया गया है।