एमबीएम न्यूज़ /ऊना
पुलिस थाना गगरेट के तहत पुलिस ने शराब की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को रंगे हाथ पकडऩे में सफलता हासिल की है। युवक स्कूटी पर चार पेटी देशी शराब की लाद कर जा रहा था कि पुलिस के जाल में फंस गया। गगरेट पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शुक्रवार देर सायं एसएचओ ठाकुर चैन सिंह पुलिस टीम के साथ इलाके की गश्त पर थे। गगरेट बेली में जब उन्होंने नाका लगाया हुआ था तो अम्बोटा गांव का हरदीप सिंह स्कूटी पर आता दिखाई दिया। स्कूटी के आगे एक बोरा रखा हुआ था और स्कूटी की सीट पर भी एक बोरा बांधा हुआ था। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। जब स्कूटी पर रखे बोरे खोल कर देखे गए तो उनमें देसी शराब संतरा की चार पेटियां बरामद हुईं।
पुलिस ने इस बावत अम्बोटा गांव के हरदीप सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी मनोज जंबाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध धंधों में संलिप्त लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Leave a Reply