एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
वीरवार को थाईं दा मोड़ के पास पुलिस द्वारा एक स्कूटी सवार से 11.158 ग्राम नशीला पदार्थ भुक्की चूरा पकड़ी थी इस आरोप में गिरफ्तार आरोपी जलालद्वीन निवासी जंदली राजपूतां को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को 7 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी देते हुए एसएचओ महिन्द्र सिंह ने बताया कि वीरवार देर रात थाई दा मोड़ के पास एनएच-88 नादौन हमीरपुर सड़क पर लगाए गए नाके में आरोपी जलालद्वीन की स्कूटी की तलाशी ली तो उसकी स्कूटी की डिक्की में से 11 पैकटों में 11 किलो 158 ग्राम चूरा भुक्की नशीला पदार्थ पकड़ा था। पुलिस रिमांड दौरान आरोपी से इस मामले में गहन छानबीन की जाएगी
Leave a Reply