जलरक्षकों की सरकार ने सारी मांगे मानी, दिया नए साल का तोहफा : लखवीर

एमबीएम न्यूज/देहरा

जलरक्षक संघ के प्रदेश मुख्य सलाहकार लखवीर सिंह काकू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व आईपीएच मंत्री महिंदर सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया है। काकू ने कहा कि जलरक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बली राम शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल तीन जनवरी को शिमला में मुख्यमंत्री व आईपीएच मंत्री से मिला। जिसमें संघ की तरफ़ से मांगपत्र सौंपा गया।

काकू ने कहा कि प्रदेश के सभी जलरक्षकों के लिए नए साल का तोहफा सरकार से मिला है। जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार व जलरक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बली राम शर्मा, सिरमौर के किशोरी लाल, बिलासपुर के रिंकू भाटिया, ऊना के इकबाल सिंह, लाहौल स्पीति के ओम प्रकाश, शिमला के भूपेंद्र शर्मा, सोलन के मदन लाल, कुल्लू के संदीप कुमार व सभी जलरक्षकों की तरफ़ से शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए धन्यवाद कार्यक्रम रखा जाएगा।

काकू ने कहा कि जलरक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू पनवर का जलरक्षकों व सरकार में गठजोड़ का विशेष योगदान है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *