एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
उपायुक्त एवं जिला रैडक्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष यूनुस ने शनिवार को सरवरी के पास झुग्गी-झोपड़ी बस्ती का दौरा किया। वहां रहने वाले गरीब परिवारों को जिला रैडक्राॅस सोसाइटी की ओर से कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि ये परिवार कड़ाके की ठंड और खराब मौसम में बहुत ही विषम परिस्थितियों में रह रहे हैं।
इसको देखते हुए जिला रैडक्राॅस सोसाइटी ने इनके लिए कंबलों की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर इन परिवारों को अन्य सामग्री भी दी जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा और जिला रैडक्राॅस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल भी उपस्थित थे।
Leave a Reply