एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
उपमंडल के डिग्री कॉलेज चकमोह में बाबा बालक नाथ खो-खो क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इससमापन समारोह के मुख्यातिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल नयन थे। खो-खो प्रतियोगिता में लगभग 12 टीमों ने भाग लिया। बाबा बालक नाथ खो-खो क्लब चकमोह द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच लुधियाना व मंडी टीम के बीच खेला गया। जिसमें लुधियाना की टीम विजेता रही। मंडी की टीम उप विजेता रही।
मुख्यातिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल नयन व कमेटी ने विजेता टीम को 11,000 व उपविजेता टीम को 8,100 रुपये का नकद ईनाम व बाबा जी की फोटो देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को न सिर्फ प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि नशे से भी बचाते हैं। उन्होंने आयोजन कमेटी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राकेश मेहर व न्यासी सोमदत शर्मा ने सभी आयोजकों व युवा साथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आयोजनों से हमारे क्षेत्र के युवाओं को जितना हो सकेगा हम जोडऩे की कोशिश करते रहेंगे। इस अवसर पर मनोज कुमार, सुनील कुमार, अशीष, विंदू, सुशील, दीपक सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply