एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शुक्रवार सुबह को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हंसराज ने बाबा बालक नाथ जी की पवित्र गुफा में शीश नवाकर बाबा जी का आर्शिवाद लिया। इसके वाद उन्होंने बाबा जी के पवित्र धूने में हवन किया।
बताते चले कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हंसराज का गुरूवार शाम को दियोटसिद्ध मंदिर में पहुंचने पर पूर्व विधायक एवं न्यासी बलदेव शर्मा, कलवाल पंचायत प्रधान एवं न्यासी सुरेश चौधरी, ब्लाक उपाध्यक्ष पवन जगोता व जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार सहित अन्य न्यासियों व मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हंसराज गुरूवार शाम को दियोटसिद्ध में ही रूके।
शुक्रवार सुबह उन्होंने बाबजी की पवित्र गुफा में माथा टेका। पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, मंदिर अधिकारी प्रेम सिंह भाटिया व न्यासी एवं कलवाल पंचायत के प्रधान सुरेश चौधरी ने डिप्टी स्पीकर हंसराज को बाबाजी की फोटो भेंट की। उन्होंने दियोटसिद्ध मंदिर परिसर का दौरा भी किया। साथ ही मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया।
Leave a Reply