अमरप्रीत सिंह /सोलन
बरोटीवाला में उत्तर प्रदेश के 28 वर्षीय युवक अमित ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक बरोटीवाला में ही हिमाचल फाइबर कंपनी में काम करता था। अमित इटावा जिले की भरथना तहसील के व्यासपुर गांव का रहने वाला था। वीरवार सुबह उसने आठ बजे काम पर जाना था, लेकिन वह नहीं गया।
Demo pic
जब पड़ोसी ने देखा कि अमित का दरवाजा सुबह से खुला नहीं है तो उसने अंदर झांककर देखा। कुछ नजर न आने पर अन्य लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर अमित को पंखे से झूलता देखा तो पुलिस को सूचित किया। एएसआई बरोटीवाला गोपाल ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
Leave a Reply