एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
सुजानपुर शहर में एक महिला द्वारा गलती से जहरीला पदार्थ निगल लेने के कारण मौत हो गई है। सुजानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार अंतिमा सूद पत्नी स्व. अतुल सूद निवासी वार्ड नंबर 8 मोहल्ला ब्रह्मपुरी की रहने वाली थी। चार माह पहले उसके पति की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन में रह रही थी।
बीमार होने के कारण दवाईयों का सेवन कर रही थी। सेवन करते समय कोई जहरीला पदार्थ दवाई समझकर उसने खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ देर देखने के बाद उसने अपनी बिगड़ी तबीयत को लेकर अपने घरवालों को सूचना दी। मौके पर उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां पर स्थिति नाजुक होने के चलते बाद में टांडा रैफर कर दिया। बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुजानपुर श्याम लाल ने पुष्टि की है। मृतका अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई है।
Leave a Reply