एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
हिमाचली लोकगायक इंद्रजीत ने वर्ष 2018 में यू टयूब पर धमाल मचा दी है। इंद्रजीत द्वारा गाए गीत लाड़ी शाउनिए को युटयूब पर 50लाख लागों ने देखा व पसंद किया। हिमाचली सस्ंकृति को यू टयूब पर धमाल मचाने वाले युवा गायक इंद्रजीत के दर्जनों ऐसे गाने है हिमाचल प्रदेश के अलावा देश-विदेश के लोग भी यू टयूब पर पसंद कर रहे है। प्रदेश का यह पहला कलाकार है, जिसने हिमाचल प्रदेश और कुल्लुवी संस्कृति को यू टयूब के माध्यम से प्रमोट किया।
लुप्त हो रहे पुराने गाने को दुबारा स्वर देकर व कुल्वी वेशभूषा को भी वीडियो एलबम के माध्यम से प्रमोट किया। लाड़ी शाउनिए गीत एक प्रेमी – प्रेमिका पर आधारित गाना है, जिसे युवा वर्ग के साथ सभी वर्गों के लोगों ने पसंद किया। इसके अलावा बुधआ मामा 43 लाख, हे मामा 32लाख, बाजी लोड़ी महाराज 28लाख, मीठा बड़ा लगदा 27 लाख, साजा लागा माघे रा 27लाख,
फूला देई बामणी, 23 लाख, तू ऐजी घरठे 21 लाख, सोलमा 30 लाख, हाडे मामूआ 15 लाख, बालू शाहिया 15 लाख, याना दासी, 14 लाख, लाड़ी सरला 12 लाख, काफल पाके बोदिए 12 लाख, हिरामनीए 10 लाख लोगों ने पसंद व देखा।
उन्होंने बताया के लाड़ी शाउणी भाग -2 को भी दो सप्ताह में 9 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। इंद्रजीत ने सभी संगीत प्रेमियों का प्यार देने के लिए आभार प्रकट किया है।
Leave a Reply