अभिषेक मिश्रा /बिलासपुर
नववर्ष के मौके पर आजा माहिया हिंदी पॉप सोंग का ऑडियो व वीडियो लांच होगा। इस गीत को जुखाला के मीतू ने गाया है। मीतू का यह पहला गीत है, जो नए साल के मौके पर सुबह 10 बजे म्यूजिक हंटर शिमला से लांच होगा। इसके बाद यह गीत यू ट्यूब पर उपलब्ध होगा।
इस गीत को मीतू ने खुद लिखा और कम्पोजिंग की है। इसके अलावा इस गीत के वीडियो में मेल मॉडल का किरदार भी मीतू ने खुद निभाया है, जबकि फीमेल मॉडल का किरदार दाडलाघाट की हिना गर्ग ने निभाया है। इस गीत के वीडियो की शूटिंग शिमला में हुई है। वीडियो में शिमला रेलवे स्टेशन, पार्क, भट्टाकुफर व एक होटल में शूट किया गया है, जिसमें शिमला की हसींन वादियों को दिखाया गया है।
19 वर्षीय मीतू जुखाला के ढढोग गाँव का रहने वाला है जिसे बचपन से ही गाने का शौक था।
मीतू बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है, जिसके साथ-साथ नालागढ़ में निजी कंपनी में काम करता है। अपनी कमाई से उसने इस गीत का निर्देशन किया है। मितु ने बताया की आने वाले दिनों में वह और गाने निकलेगा।
Leave a Reply