एमबीएम न्यूज/कांगड़ा
युवा वेलफेयर क्लब भनियारकड़ के सौजन्य से जमानाबाद में दो दिवसीयकबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिस का समापन आज रविवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में लगभग 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें कालका क्लब समीरपुर प्रथम और युवा वेलफेयर क्लब भनियारकड़ दूसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मां दुर्गा भर्ती एकेडमी के संस्थापक संजीव कुमार रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली विजेता टीम को 2100 व स्मृति चिन्ह और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1100 रुपए के साथ स्मृति चिन्ह दिए गए। उन्होंने क्लब को अपनी ओर से 4100 दिए। इस अवसर पर क्लब के प्रधान संजीव कुमार, पंचायत उपप्रधान अशोक कुमार, दीप कुमार, सुदेश कुमार, साहब सिंह, दीपू, संजू, साहिल, शुभम व गोलू इत्यादि क्लब सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply