एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा शुक्रवार को संस्कृति सदन सलासी के प्रांगण में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां सांस्कृतिक विरासत को सजोने एवं सहजने में मदद मिलती है वहीं परस्पर प्रेम तथा भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है।
जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में 17 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया जिसमें सा-रे-गामा म्यूजिकल ग्रुप ने प्रथम, सरस्वती कला मंच बिझड़ी ने दूसरा तथा कुसुम कला मंच ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सा-रे-गामा म्यूजिकल ग्रुप को राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में शिप्रा वालिया, डॉ. उमा तथा पायल राणा मौजूद रहीं जबकि मंच संचालक की भूमिका शैली किरण ने निभाई। जबकि मंच संचालक की भूमिका शैली किरण ने निभाई।
Leave a Reply