एमबीएम न्यूज/कांगड़ा
कॉर्ड (चिन्मय में ग्रामीण विकास संगठन) सिद्धबाड़ी पिछले 33 वर्षों से दिव्यांगता के विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा, सामाजिक समावेश, रोजगार, आवागमन, जागरूकता, खेल गतिविधियां के ऊपर जिला कांगड़ा में 1850 दिव्यांग व्यक्तियों के साथ कार्य कर रहा है। शुक्रवार 28 दिसंबर 2018 को कॉर्ड ट्रेनिंग सेंटर सिद्धबाड़ी में जिला कांगड़ा व चंबा के 30 विशेष खिलाड़ियों एवं उनके कोचो का शीतकालीन खेलों हेतु ट्रायल किया गया।
जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रोग्राम मैनेजर स्पेशल ओलंपिक अजय शर्मा, खेल निदेशक डॉ. सुनील धर्मा व राष्ट्रीय ट्रेनर राजेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों का स्किल टैस्ट लिया। जिसमें 100 मीटर रेस 400 मीटर रेस बैलेंस प्लस इत्यादि का चेकअप हुआ। इसमें जो विशेष खिलाड़ी चयनित होंगे, वह हिमाचल प्रदेश राज्य टीम का हिस्सा बनेंगे।
स्नोबोर्डिंग अल्पाइन्स स्की, स्नोशोइंग में भी अपना जलवा दिखाएंगे। कॉर्ड की राष्ट्रीय निर्देशिका के मार्गदर्शन में स्पेशल ओलंपिक चैप्टर कांगड़ा ने इस ट्रायल का आयोजन किया। कॉर्ड से बलबीर गुलेरिया, समुदाय विकास अधिकारी एवं कोच आनंद कुमार व कविता मौजूद रहे।
Leave a Reply