अमरप्रीत सिंह/सोलन
बीबीएन की ट्रांसपोर्ट युनियनों में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर दून टैंपो यूनियन के प्रधान जय पाल व उपप्रधान गुरदेव मैहता की अध्यक्षता में एक दर्जन से ज्यादा यूनियनों ने हिस्सा लिया। सर्व-सहमति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में कार्य कर रही यूनियनें दून सेवा सोसाइटी के तहत कार्य करेंगी। वहीं हिमालय पिकअप यूनियन ने इस फैंसले का विरोध किया है। वीरवार को हिमालय पिकअप यूनियन की बैठक यूनियन के प्रधान तरसेम लाल की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय मलपुर में हुई।
बैठक में यूनियन के सदस्यों में यशवंत, कुलवंत सिंह, तरसेम लाल, चेतन ठाकुर, कपिल शर्मा, धनी राम, राकेश, निर्मल सिंह, राकेश कुमार, राजेश, प्रवीण, परमिंद्र, पवन कुमार, जीत सिंह, हरीश, लच्छी राम, गुरनाम, राम प्रताप, मोहन लाल व अन्य सदस्यों ने कहा कि दून टैंपों यूनियन के द्वारा जबरदस्ती यह फैंसला उनके ऊपर थोपा जा रहा है। जिसका हिमालय पिकअप यूनियन विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन दून टैंपों यूनियन द्वारा लिए गए इस फैसले का विरोध करती है। हिमालय पिकअप यूनियन किसी भी अन्य यूनियन के अंडर काम नहीं करेगी। सदस्यों ने कहा कि जिस प्रकार दून टैंपों यूनियन के लोगों द्वारा उनकी यूनियन में हमला किया गया। उनके कार्यालय के सभी दस्तावेज जबरन उठाकर ले जाए गए। अगर इस तरह का कोई मामला भविष्य में दोबारा होता है तो हिमालय पिकअप युनियन चक्का जाम करेगी। जिसकी जिम्मेवार सरकार व प्रशासन की होगी।