सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी जिलों के साथ-साथ निचले जिलों मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर,ऊना और सोलन सहित कडाके की ठंड पड रही है। माना जा रहा है कि यह ठंड ऊपरी जिलों में हो रही बर्फबारी के कारण हो रही है। सुबह व शाम को हो रही इस ठंड के कारण जहां कई तरह की बीमारियां फैल रही है। वहीं लोगों को दिन में अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन सबसे बड़ी आफ़त निचले जिलों मे स्कूली बच्चों का है, जिनको सुबह उठ कर स्कूल जाना पड़ रहा है।
गहरे कोहरे में अल सुबह बस से जाने वाले बच्चों की दिक्कतें बढ़ गई है। सुबह की प्रार्थना सभा में भी ठंड से बच्चे सिकुड़े रहते है। देखा जा रहा की कोहरा व धुल दिन में भी नही उठती है। जिस कारण छोटे छोटे बच्चों को इस कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण बच्चो के अभिवाक भी परेशान है। अभिभावकों की मांग है कि या तो स्कूल समय सारिणी में बदलाव किया जाए या शीतलहर को देखते हुए छोटी कक्षाओं का अवकाश घोषित किया जाए।