अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
थाना झंडुत्ता के तहत झंडुत्ता समोह रोड़ पर टिप्पर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक लखविंदर सपुत्र बृजलाल गांव बैरन डाकघर झंडुत्ता जिला बिलासपुर की मौके पर ही मौत हो गई है। व
हीं दूसरे सवार व्यक्ति अजय कुमार सपुत्र दिनेश गांव खून्गण डाकघर बलघाड़ तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर को चोटे आई है। घायल को सिविल अस्पताल झंडुत्ता ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद इस युवक को भी पीजीआई चंडीगड़ के लिए रैरेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply