अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
लोकनिर्माण विभाग बरठीं में कार्यरत 55 वर्षीय शुंका राम की चक्कर आने से मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि दिन को ड्यूटी के समय लंच करने के बाद चक्कर आने से वह नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतक शुंका राम गांव खरोटा डाकघर का निवासी था। वह बरठीं में पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत था। तलाई पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply