एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
जहर निगलने से सैंज घाटी की एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात को सैंज घाटी के जांगला निवासी भावना देवी नाम की एक महिला ने जहर निगल लिया। जिसके चलते परिजनों ने उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया। जिस कारण उसे आईजीएमसी पहुंंचाया गया लेकिन वहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
Leave a Reply