पौड़ीवाला मंदिर के समीप डेढ़ करोड़ से बनेगा नेचर पार्क – डॉ. बिंदल

एमबीएम न्यूज़/नाहन

    नाहन निर्वाचन क्षेत्र की सैनवाला पंचायत के प्राचीन शिव मंदिर पौड़ीवाला के समीप डेढ करोड़ की लागत से नेचर पार्क स्थापित किया जाएगा। जोकि पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने बताया कि नेचर पार्क स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्होने 21 लाख की लागत से निर्मित सैनवाला स्कूल में अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया। 

      उन्होने कहा कि सैनवाला से मोहलिया-कटोला सड़क निर्माण के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कालाअंब की चार सड़कों के उन्नयन एवं सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास पहले ही कर दिया जा चुका है जिस पर छः करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सैनवानला उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण पर 42 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होने कहा कि बर्मापापड़ी में पशु अस्पताल को क्रियाशील बना दिया गया है। इसके भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि सैनवाला में सामुदायिक भवन के निर्माण करने के लिए 12 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है और शीघ्र ही इस भवन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

      डॉ0 बिंदल ने इस अवसर पर अखण्ड शिक्षा ज्योति-मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के तहत इस क्षेत्र के 12 पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें हितेन्द्र तोमर, नरोतम गौड़, कैलाश चंद, रूपेश तोमर, राजेश तोमर, अनित तोमर, पुरशोतम पंवार, मनमोहन, सुशील तोमर , महेश तोमर, कुसुम लता और डॉ. सुमन लता को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिन्होने गत शैक्षणिक सत्र के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया था। इससे पहले पाठशाला की प्रधानाचार्य अपर्णा गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

     पाठशाला की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। तदोपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता और मेधावी बच्चों को पाठशाला की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होने इस अवसर पर अपने संबोधन में बच्चों का आहवान किया कि वह हर प्रकार के नशे से दूर रहे चूंकि नशा व्यक्ति के नाश का कारण बनता है।

     इस अवसर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, बीडीसी अध्यक्ष कविता चौहान, ग्राम पंचायत सैनवाला के प्रधान संदीपक तोमर, कालाअंब पंचायत के प्रधान राजेश कुमार, उप निदेशक उच्चतर उमेश बहुगुणा, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण अनिल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *