तीन दिवसीय राज्य पुरुष हॉकी मुकाबले का इंदिरा मैदान में हुआ समापन

एमबीएम न्यूज़/ऊना 

हॉकी हिमाचल के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय राज्य पुरुष हॉकी मुकाबले का बुधवार को स्थानीय इंदिरा मैदान में समापन हो गया। राज्य स्तरीय मुकाबले में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। पहले सेमीफाइनल में ऊना ने मंडी को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई ,वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हमीरपुर ने कांगड़ा को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला ऊना व हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमें ऊना ने हमीरपुर को एक तरफा मुकाबले में 5-1 से परास्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

         जबकि हमीरपुर उप विजेता राज्य स्तरीय पुरुष हाकी प्रतियोगिता में रहा। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री वीरेंद्र कंवर पहुंचे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार दिए और हॉकी खेल को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने के लिए हॉकी हिमाचल के अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर की सराहना की। उन्होंने ऊना हॉकी के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व उनकी टीम का भी बेहतर आयोजन पर आभार जताया।

          इस दौरान बाबा अमरजोत सिंह बेदी नगर परिषद अध्यक्ष बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय मुकाबले में बेस्ट फॉरवर्ड का खिताब ऊना के अरमान को मिला, जबकि बेस्ट हाफ खिलाड़ी का खिताब हरदीप हमीरपुर, बेस्ट गोलकीपर ऊना के देवांश, बेस्ट फुलबैक खिलाड़ी मंडी के अजीत सिंह रहे। इस अवसर पर हॉकी हिमाचल के महासचिव रमेश पठानिया, उपाध्यक्ष सुमन पूरी, कोषाध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा, ज़िला महासचिव हॉकी ऊना सुमीत शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष मदन पूरी, आयोजन समिति अध्यक्ष राजन, उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर, राजेन्द्र वशिष्टा, पवन कपिला, सचिव सतरूप, हरगोविंद, डिंपल ठाकुर, राकेश सामा, अश्वनी कश्यप, मोहित बेदी, खामोश, ऋषि मेहन, हरजीत अटवाल व  प्रेस सचिव राजकुमार पठानिया सहित अन्य उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *