सुभाष कुमार गौतम /घुमारवी
नैना देवी कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला बोलते हुऐ कहा कि अनुराग ठाकुर को चुनाव के समय ही रेल की याद आती है। वह चुनाव जीत जाने के बाद सब भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को भले ही यह राजनीतिक विरासत पिता के कारण मिली है। मगर इस बार जनता उनसे पिछले कार्यकाल का हिसाब भी मांगेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही क्रिकेट व लोग भी याद आते है।
पिछली बार तो उन्होंने मोदी की लहर में बहती गंगा में हाथ धो लिए थे। लेकिन इस बार उनके झूठे दिलासों को जनता भली-भांति समझ चुकी है। अब उनका यह राजनीति खेल हर कोई समझ रहा है। चुनाव आते ही सांसद द्वारा स्वास्थ्य मोबाईल सेवा व बच्चो को क्रिकेट किट देकर क्यों बहलाया जाता है। आने वाले लोक सभा चुनाव में जनता इस बात का जवाब उनको जरूर देगी। क्योंकि अब ना पिता की विरासत काम आएगी और न ही लोगों को लुभाने वाला रेल का खेल।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार्जशीट के नाम पर कांग्रेस को ना धमकाऐं और ना दबदबा बनाएं। क्योंकि अगर उनको यह शक है की पूर्व सरकार में किसी मंत्री पर दोष लगे है, तो सबूत सहित सामने लाए। सबूत सहित चार्जशीट तैयार करें। क्योंकि कांग्रेस इस तरह की खाली धमकियों से नहीं डरने वाली है।
Leave a Reply