इंटर कॉलेज हैंडबॉल प्रतियोगिता में घुमारवीं उप विजेता, शानदार स्वागत…

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं

  हिमाचल विश्व विद्यालय इंटर कॉलेज हैंडबॉल प्रतियोगिता मे घुमारवीं कॉलेज की उप विजेता टीम का कॉलेज पहुंचने पर जोरदार स्वागत से किया गया। गौरतलब है कि हैंडबॉल इंटर महाविद्यालय टूर्नामेंट का आयोजन 19-21 दिसंबर तक अर्की महाविद्यालय में किया गया। इन खेलों में घुमारवीं महाविद्यालय की टीम उप विजेता रही।

    घुमारवीं महाविद्यालय पंहुचने पर टीम कैप्टन कुनाल, शिवम, मोहित शर्मा, अजय कुमार, दीक्षांत चौहान, विवेक, विकास कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक राणा, अमन महाजन, गौरव, करूणा, आकाश, पीयूष, अमन महाजन का जोरदार स्वागत कॉलेज प्रशासन की ओर से किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल वसुंधरा भारद्वाज ने बच्चों को बधाई दी।

    उन्होंने कहा कि अगर बच्चे और कडी मेहनत करते हैं तो वे देश, प्रदेश, कॉलेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। इसलिए बच्चो को पढाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इस मौके पर टीम प्रभारी ज्योति प्रहलाद व खेल प्रभारी भी मौजूद रहे। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *