एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
बद्दी स्थित वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड की एक इकाई ऑरो डाइंग में अप्रेंटिस, हैल्पर और ऑपरेटर के कुल 150 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 27 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में इंटरव्यू लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी अनिल चंदेल ने बताया कि इन पदों के लिए मिडल या मैट्रिक या बारहवीं पास युवा पात्र होंगे।
उक्त पदों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष तक रखी गई है। चयनित युवाओं को अप्रेंटिसशिप की अवधि के दौरान स्टाइपैंड और अन्य भत्तों सहित 7000 रुपये से 7200 रुपये तक की राशि दी जाएगी। पांच माह बाद 8730 रुपये पारिश्रमिक और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। अनिल चंदेल ने इच्छुक युवाओं से 27 दिसंबर को सुबह साढे दस बजे सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित इंटरव्यू के लिए जिला रोजगार कार्यालय में पहुंचने की अपील की है।