सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने आज सोमवार को घुमारवीं की ग्राम पंचायत डंगार में गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए। विधायक ने उपस्थिति लोगो को संबोधित करते हुऐ कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवार की महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को चलाया है और भारत में सभी गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
इसके अलावा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को शुरू किया गया है, जिसमें 50 करोड परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर 28 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस दौरान पंचायत प्रधान डंगार राजो धीमान, उप प्रधान होशियार सिंह पटियाल, बीडीसी सदस्या अनु, पूर्व बीडीसी सदस्य विनोद जस्वाल, नवीन शर्मा सहित पंचायत के सदस्य कुलदीप सिंह, बलबीर, हेमराज, सुनीता, मीरा देवी उपस्थित रहे।
Leave a Reply