एमबीएम न्यूज़/ऊना
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने हाई कोर्ट द्वारा पॉलिथीन बैन करने की अधिसूचना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 2 जनवरी को नई दिल्ली में होगी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश शर्मा स्वयं मौजूद रहेंगे। 2 जनवरी को होने वाली सुनवाई कोर्ट नंबर 9 में केस संख्या एसएलपी (सी) 2142-2144/2014 है।हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सोमेश शर्मा का कहना है कि पॉलीथिन बैन को लेकर प्रदेश का व्यापारी वर्ग हर तरफ से सरकार के साथ है।
बकायदा केंद्र सरकार को भी प्लास्टिक बैन को लेकर कोई रास्ता तलाशना होगा, ताकि व्यापारियों को किसी प्रकार की प्ररेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन बैन का फैसला हिमाचल प्रदेश की हाई कोर्ट द्वारा किया गया था। ऐसे में करीब 29 से अधिक प्रोडक्ट पॉलिथीन में ही आते हैं, जिसके चलते हाई कोर्ट के निर्णय से अनेक मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा न्यायालय में इस मामले को चुनौती दी गई है।
इस मामले में हिमाचल सरकार सहित अन्य विभागों को भी पार्टी बनाया गया है, अब देखना यह है कि न्यायालय इस मामले में क्या रुख अपनाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर पॉलीथीन बैन करने से पहले देशभर में एक सा फैसला लेना होगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेगा, जिसकी सुनवाई के लिए स्वयं जा रहा हूं।