एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला के बजौरा में बीती रात चोरों ने एक सुनार की दुकान में सेंधमारी करके लगभग 80 हजार के सोने चांदी पर हाथ साफ कर दिया। बजौरा स्थित श्री सत्यम ज्वैलर्स के मालिक सुरजीत सिंह ने बताया कि उसकी दुकान में इससे पहले भी दो बार चोरी के प्रयास हो चुके हैं लेकिन तब चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए थे।
उसके बाद उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगावा दिया। लेकिन उसके बावजूद भी बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने के बजाय दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगाई। और सोना-चांदी पर हाथ साफ कर दिया गया। सुरजीत सिंह के मुताबिक चोर की शक्ल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने उस संबंध में भुंतर थाने में भी मामला दर्ज करवा दिया है।
उधर इस मामने में भुंतर थाने के एसएचओ मोहन रावत का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोर पुलिस की हिरासत में होगा। लोगों से भी आग्रह किया है कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही उसकी सूचना पुलिस को दें।
Leave a Reply