सोलन में कुछ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हुए राहुल गाँधी के दीदार….

अमरप्रीत सिंह/सोलन 
   कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सोलन के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी। सोलन के दोहरी दीवार चौक पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। राहुल गांधी शिमला से दिल्ली लौटते समय अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ यहां पहुंचे। लेकिन सोलन के कुछ ही कांग्रेसी उनके दीदार कर पाए। राहुल गांधी का काफिला कांग्रेसियों को देखकर धीरे तो हुआ, लेकिन फ्लाइट लेट हो होने का हवाला देकर राहुल गाँधी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। 

    कई कांग्रेसियों के हाथो में ही मालाएं व गुलदस्ते रह गए। राहुल गांधी की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए कांग्रेसियों को इधर उधर धकेला। हम आपको बता दें कि सोलन कांग्रेस सेवा दल के निवेदन पर राहुल गांधी ने सोलन के कार्यकर्ताओं से मिलना स्वीकार किया था। लेकिन देरी होने के चलते गाड़ी से नहीं उतरे। गौरतलब है कि राहुल गांधी के स्वागत में भी सोलन कांग्रेस की गुटबाजी साफ नजर आई। अलग-अलग गुटों में बंटकर राहुल गाँधी का स्वागत करते नजर आये। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *