बिना बिल ले जा रहे सामान पर एक लाख का जुर्माना

बिना बिल ले जा रहे सामान पर एक लाख का जुर्माना

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर

सहायक आयुक्त आबकारी एवं काराधान विभाग नादौन रविंदर चौधरी की अगुवाई में टीम ने एक वाहन में बिना दस्तावेज ले जाए जा रहे सामान को पकड़ कर करीब एक लाख रूपय का जुर्माना लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौन अंब मार्ग पर विभागीय अधिकारी रविंदर चौधरी, निरीक्षक संजीव कुमार, मदन लाल सहित विभाग की टीम ने नादौन की ओर आ रहे एक वाहन को निरीक्षण के लिए रोका।

      निरीक्षण के दौरान वाहन के अंदर करीब पचास विद्युत मशीनें ले जाई जा रही थी। जब इस बारे टीम ने जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा तो चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके उपरांत विभाग द्वारा मौका पर ही इस सामान के लिए करीब एक लाख दस हजार रूपय बतौर जुर्माना लगाया गया। वहीं वीरवार को विभाग की इसी टीम ने एक वाहन में बिना दस्तावेज ले जाए जा रहे मोबाइल के स्पेयर पार्टस के लिए भी छत्तीस हजार रूपय जुर्माना लगाया था।

      इससे पूर्व इसी सप्ताह में विभाग की टीम ने नादौन के पास ही बिना दस्तावेज ले जाए जा रहे रेडीमेड कपड़ों के लिए भी 29  हजार रूपय का जुर्माना लगाया था। विभाग की नादौन टीम द्वारा इस सप्ताह कर चोरी करने वालों पर यह बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब एक लाख 65 हजार रूपय की धन राशी बतौर जुर्माना वसूली की है।

      इस बारे पूछे जाने पर सहायक आयुक्त आबकारी एवं काराधान विभाग नादौन रविंदर चौधरी ने बताया कि इसी सप्ताह विभाग द्वारा यह कार्यवाही की गई है। वहीं विभाग के उप आयुक्त कुलभूषण गौत्तम ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। 


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *