एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला के पारला भुंतर में पुलिस को एक निजी होटल के समीप व्यास नदी के किनारे अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष लग रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया दिया है जहां पर मृतक की शिनाख्त की जाएगी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।
एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस ने प्रदेश के सभी थाने चौकियों को सूचना दी है। उन्होंने कहा कि शव को देखने से नेपाली मूल का व्यक्ति लग रहा है इसलिए सभी नेपाली समुदाय के लोगों को शव की शिनाख्त के लिए आग्रह किया गया है और शव की शिनाख्त होने के बाद मृत के शव को सौंपा जाएगा।
Leave a Reply