अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन में कालका-शिमला हाईवे पांच पर इन दिनों प्राइवेट टैक्सी वाले सरेआम लोगों को लूटते नजर आ रहे है। आलम यह बना है कि मनमाने दाम वसूलने के कारण लोग परेशान हो रहे है। प्राइवेट टैक्सी चालक लोकल रुट पर ही 200 से 300 रुपए लोगों से मांगते है। लोगों से मनमाने दाम वसूलने पर प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय निवासी मदन, सुनील, नेहा, चंदन, हेमलता, राम सिंह, अनिता, मीनाक्षी ने बताया कि शाम के समय कुमारहट्टी से आसपास के गांव जिनकी दूरी मात्र तीन-चार किलोमीटर से अधिक नहीं है, टैक्सी चालक इसको लोकल रुट मानते है।
लेकिन इस रूट पर लोगों से दो से तीन सौ रूपये वसुले जा रहे है। कुमारहट्टी से अन्हेच, डगशाई, गांधी ग्रांम, धर्मपुर से आंजीमातला, धर्मपुर से एपीएस चौक, धर्मपुर से सीएचसी धर्मपुर व अन्य कम दूरी वाले स्थानों के अत्यधिक दाम लोगों से वसूले जा रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा टैक्सी चालक को टैक्सियों में रेट लिस्ट डिस्प्ले करने को कहा जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतम दाम वसूली करने को लेकर इसकी जानकारी परिवहन मंत्री को दी जाएगी।
साथ ही इस शिकायत बारे ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। ताकि टैक्सी चालकों पर सख्त कार्रवाई हो सके। उधर इस मामले में आरटीओ सोलन सुरेश कुमार सिंघा ने कहा कि टैक्सी चालकों को निर्धारित दरों के हिसाब से ही लोगों से किराया ले सकते है। अगर कोई चालक निर्धारित रेट से ज्यादा रेट लेते है तो उन पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान काटे जाएंगे।