एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला की भुंतर पुलिस ने बजौरा चैकपोस्ट पर चैकिंग के दौरान चरस के साथ जम्मू काश्मीर और हरियाणा के युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दो अलग- अलग मामलों में दोनों व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस ने 540 ग्राम चरस बरामद की है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पहले मामले में भुंतर पुलिस ने बजौरा चैकपोस्ट पर एक वॉल्वो बस की तलाशी के दौरान बस में बैठे एक हरियाणा के 35 वर्षीय राज कुमार को 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
जबकि दूसरे मामले में बजौरा चैकपोस्ट पर ही चैकिंग के दौरान पुलिस ने एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे जम्मू कश्मीर के रोहित शर्मा नाम के शख्स के कब्जे से भी 240 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चरस को अपने कब्जे में ले लिया है।
Leave a Reply