नितेश सैनी/सुंदरनगर
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत आने वाले क्षेत्र भौर में पुलिस ने एक चिकन कॉर्नर से देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने चिकन कॉर्नर के संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काकू राम पुत्र ईशुरू राम निवासी 5000 एमएल देसी शराब बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना के प्रभारी एसएचओ इंस्पेक्टर गुरबचन सिंह ने बताया कि काकू राम के चिकन कॉर्नर की दुकान से यह अवैध शराब बरामद की है।
Leave a Reply