एमबीएम न्यूज़ /शिमला
एसओएफएल (स्कूल ऑफ फॉरन लैंग्वेज) शिमला के रिट्ज सिनेमा के साथ स्थित वाईएमसीए रिज में बुधवार को स्टूडेंट्स के लिए कॉन्वोकेशन और डेमो क्लास का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर डिजाइन की गई जर्मन लैंग्वेज की हॉबी क्लासिज के लिए डेमो क्लास हुई।
इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल सीमा शर्मा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने जर्मन लैंग्वेज में गोएथ सेंटर मैक्स मूलर भवन न्यू दिल्ली से ए1, ए2, बी1 और बी2 के एग्जाम पास कर लिए हैं, उन्हें बुधवार को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही नए स्टूडेंट्स के लिए डेमो क्लास आयोजित कर उन्हें कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि विंटर ब्रेक के समय में उन युवाओं को जर्मन भाषा सीखने का एक अच्छा अवसर है, जो उनके भविष्य को संवारने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट जर्मन भाषा को प्रदेश में प्रमोट करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कोर्स से युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर मिलता है।
Leave a Reply