अमरप्रीत सिंह /सोलन
भारतीय जनता पार्टी ने राफेल सौदे को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ रेस्ट हाउस से लेकर पुराने उपायुक्त तक रोष प्रदर्शन किया। ज़िला अध्य्क्ष केएल ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला भी फूंका। इस दौरान उप मण्डलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा ने एक स्वर में कहा कि राफेल पर जिस तरह का झूठ कांग्रेस पार्टी फैला रही थी, माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद यह बेनकाब हो गए हैं। जिस प्रकार कोर्ट के निर्णय को लेकर बयानबाजी की जा रही है इससे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना हो रही है। तीन राज्यों में जनता को गुमराह कर कांग्रेस सत्ता हांसिल करने में कामयाब हुई है, लेकिन आज भी राहुल गांधी माफी मांगने की जगह जेपीसी का राग अलापने में लगे हुए है।
ज़िला अध्यक्ष केएल ठाकुर ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में भी भारतीय जनता पार्टी सभी विपक्षी दलों को चर्चा के लिए लगातार निमंत्रण दे रही है, लेकिन चर्चा से दूर भागते हुए यह लोग शोर शराबा कर रहे हैं और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, जो कांग्रेस पार्टी की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। सोलन से भाजपा नेता डॉ राजेश कश्यप ने कहा की देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता बढ़ती देख कांग्रेस बौखला गई है और 2019 में चुनाव जीतने के लिए झूठ के सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की राहुल गाँधी को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए और भ्रामक प्रचार नहीं करना चाहिए।