शिमला के सांगटी वार्ड के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी, क्लिक पर पढ़े नामांकन की तिथियां

 एमबीएम न्यूज़ / शिमला 

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नगर निगम शिमला के वार्ड नम्बर-24 सांगटी (महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित) के उप-चुनाव के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र 27, 28 व 29 दिसम्बर, 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं तीन बजे तक प्रस्तुत किए जाएंगे और इनकी जॉंच 31 दिसम्बर, 2018 को प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 2 जनवरी, 2019 को सांय तीन बजे से पहले वापिस ले सकते हैं।

      2 जनवरी, 2019 को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची चिन्हों सहित तैयार की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 12 जनवरी, 2019 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक होगा और इसी दिन मतदान के उपरान्त मतों की गणना की जाएगी और इसके तुरन्त बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया 14 जनवरी, 2019 को पूरी कर ली जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम शिमला की परिधि में आज से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता लागू करने के निर्देश दिए हैं।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *