ऊना : दो गुटों में जमकर मारपीट, एक बुरी तरह लहुलूहान….

एमबीएम न्यूज़ /ऊना

    पुलिस चौकी जोल के तहत स्थानीय गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक व्यक्ति लहुलूहान हो गया, जबकि तीन अन्य जख्मी हुए है। सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मामले के संबंध में दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जोल निवासी रत्न चंद का गांव में यूपी के मोहम्मद आदिल, फिरोज खान और आमिर खान के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में चली बहस ने जल्द ही मारपीट का रूप ले लिया। तीनों ने पहले रत्न चंद को बुरी तरह पीट डाला, जिससे वह लहुलुहान हो गया। रत्न चंद के सिर, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।

   मारपीट इतनी बुरी तरह की गई कि वह खून से लथपथ हो गया। घटना का पता चलते ही रत्न चंद के परिजन और अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी रत्न चंद से मारपीट करने वाले तीनों लोगों को बुरी तरह धुना। उन्हें भी सिर,मुंह व शरीर के बाकी हिस्सों में काफी चोटें पहुंची हैं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया और घटना में घायल हुए चारों लोगों को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां चारों का उपचार जारी है। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *