एमबीएम न्यूज़ /बंजार
सरकार द्वारा प्रर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें पूरे प्रदेश के साथ साथ बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी प्रर्यटन का विकास किया जाएगा। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि लारजी झील के सौंदर्यकरण के लिए तीन करोड़ 70 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। जिसमें लारजी पावर हाउस के समीप नजारा देखने के लिए निर्माण किया जाएगा जिस पर लगभग तीस लाख रुपए की राशी खर्च की जाएगी।
वही इसके साथ सुरक्षा दीवार, कैफेटेरिया व दो रेस्ट रूम के लिए पचास लाख के साथ एक करोड़ 45 लाख रुपए लागत से दो जैटिज का निर्माण औट टनल के वाहर व दूसरा लारजी मंदिर के समीप किया जाएगा। इसके साथ लारजी झील में जल क्रीड़ा की शुरूआत भी की जाएगाी। सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अनछुए पर्यटन स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु 50 करोड़ से नई राहें-नई मंजिले योजना का भी शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत पूरे प्रदेश के लिए 21.72 करोड जारी किए गए है। जिसके तहत पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
वहीं जिभी सोझा के पर्यटन को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहनी ग्राम पंचायत में 33 केवी के विद्युत उपकेन्द्र को 6 माह में तैयार करवा कर जनता की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान बंजार विधायक के साथ मंडलाध्यक्ष बलदेव महंत, महामंत्री जय सिंह व परमानन्द मौजूद रहे।
Leave a Reply