एमबीएम न्यूज़/नाहन
पच्छाद विकास खंड मुख्यालय सराहां के बाईपास चौक के समीप चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि उसका नाहन व सराहां बाईपास के समीप अपना मकान है। शनिवार दोपहर को यह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सराहां बाईपास अपने घर से नाहन के लिए गए थे।
नाहन से सोमवार सुबह जब सराहां वापिस लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर की अलमारी से करीब डेढ़ लाख की ज्वेलरी व कुछ नकदी चोरी हो गई है। जिसकी सूचना सराहां पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पच्छाद बीरू अहमद ने बताया कि सुरेश कुमार के घर से करीब डेढ़ लाख रुपए की ज्वैलरी व कुछ नकदी चोरी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply