बच्चों को आलराउंडर बनाएं शिक्षक और अभिभावक: गोविंद सिंह

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू  

वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की है वे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देकर उन्हें आलराउंडर बनाएं, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी की इबारत लिख सकें। रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी-भेखली के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि देश के मजबूत भविष्य के निर्माण का दायित्व शिक्षकों और अभिभावकों पर ही होता है। इसलिए वे बच्चों के चरित्र निर्माण व संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष बल दें।  उन्होंने बताया कि सारी-भेखली स्कूल के भवन के लिए 77 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

           इसका कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। स्कूल की चहारदिवारी व मैदान के लिए भी 10 लाख रुपये का प्रावधान किया जाएगा।  उन्होंने नाथ संप्रदाय के सामुदायिक भवन और गांव बलौहणी में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। वन मंत्री ने धरमोट के सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को बीस हजार रुपये देने का ऐलान भी किया। गोविंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में महिला स्नानागार का निर्माण किया जाएगा और फ्रैंड्स क्लब व गांववासियों की सहमति के बाद उपयुक्त स्थान पर सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। आयुर्वेदिक औषधालय को स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

            वन मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने हमेशा सारी कोठी क्षेत्र के व्यापक कदम उठाए हैं और सारी तक सड़क पहुंचाकर बस सेवा भी आरंभ की गई है।   इस अवसर पर वन मंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे तथा स्कूल के लिए जमीन देने वाले जगदेव चंद को सम्मानित किया। इससे पहले प्रधानाचार्य छेतन डोलमा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।   

        जिला परिषद व राज्य महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी, पंचायत प्रधान परमानंद ठाकुर, वरिष्ठ प्रवक्ता लेखराज ठाकुर और जोगिंद्र ठाकुर ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि जिंदू राम नेगी ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों के लिए 5100 रुपए दिए। समारोह में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, एसएमसी अध्यक्ष रामलाल शर्मा, बुधराम शर्मा, अक्षय भटनागर, राज भाटिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *