नितेश सैनी/सुंदरनगर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धवाल का अभिषेक सातवीं बार अंडर 14 नेशनल जूडो चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। धवाल स्कूल के प्रवक्ता अनूप गुप्ता ने बताया कि अभिषेक ने स्टेट जुडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जिस की बदौलत अभिषेक का चयन नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जोकि प्रदेश व स्कूल के लिए गौरव का विषय है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड में किया जा रहा है। इस होनहार छात्र ने इससे पहले भी स्कूल की विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुश्ती में भी धवाल स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नाम रोशन किया है। नेशनल जुडो चैंपियनशिप के लिए चयन होने पर स्कूल स्टाफ की ओर से प्रिंसिपल प्रवीण, शारीरिक शिक्षक रूप सिंह, प्रवक्ता आईटी अरुण कुमार, प्रवक्ता कमलेश कुमार, प्रवक्ता अरुण कुमार, प्रवक्ता चंद्रेश कुमारी, संजीव भारद्वाज, रमेश कुमार गोविंद राम, पवन कुमार, बेलीराम, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान देशराज व सदस्य उर्मिला ने अभिषेक को बधाई देते हुए उन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply