अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2018 तक बास्केटबॉल स्टेडियम रौंडा, बिलासपुर में होने वाली राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता दूधिया रोशनी मेँ खेली जाएगी। यह जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण रनौत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 350 के करीब खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कमेटियों क़ा गठन कर दिया गया हें जिसमे स्वागत कमेटी में प्रभारी के आर गर्ग के साथ सहप्रभारी राकेश ठाकुर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर तथा विजय सिंह चन्देल रहेंगे। जिनके साथ सुरेश ठाकुर, कुलवंत सिंह, कुलदीप नड्डा, राजकुमार रनौत सदस्य होगे।
निमंत्रण कमेटी में अध्यक्ष कृष्ण कुमार नेगी, सहप्रभारी प्रवेश राणा के साथ, संजीव कुमार, नरेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र सिंघ, सदस्य होंगे। ग्राउंड कमेटी प्रभारी नीलम रनौत, सहप्रभारी सुरेश कुमार के साथ सदस्य सेहनाज मोहमद, नरेन्द्र सिंह होंगे। खान-पान कमेटी में प्रभारी दीपक शर्मा के साथ लखन पाल, निखिल कुमार, राज पाल, नरेश शर्मा सदस्य होंगे।खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था में प्रभारी प्रवेश राणा, सहप्रभारी पवन कुमार शर्मा के साथ संजय कुमार, चमन लाल ठाकुर, रवीन्द्र कुमार, राजेन्द्र सिंह, रवींद्र सिंह, पवन कुमार सदस्य रहेंगे। सिटिंग अरेंजमेंट कमेटी में प्रभारी अरुण कुमार सहप्रभारी कमल जीत व सुरजीत चंदेल देखेंगे व क्रांति मोहन सदस्य होगे।
साउंड कमेटी में प्रभारी विकी प्रधान सहप्रभारी मिठू होंगे। मंच सज्जा कमेटी के प्रभारी भारत भूषण व सहप्रभारी विकास पुण्डीर व अनिल कुमार होंगे। मंच संचालन कमेटी के प्रभारी तेजस्वी शर्मा व सहप्रभारी पवन कुमार होंगे। अफीशियल्स अकोमोडेसन की जिम्मेवारी स्वंय जिला महासचिव एवम आयोजन सचिव राजकुमार राणा के निर्देशन में रहेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान जिला संघ के पैटर्न पंकज धीमान विशेष तौर पर उपस्थित रह कर सभी कमेटियों के मार्गदर्शक की भूमिका अदा करेंगे। यह प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जाएगी जिसमे प्रदेश के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।