एमबीएम न्यूज़/नाहन
शहर के चौगान मैदान में जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पुरुष वर्ग की पांच टीमों व महिला वर्गों की तीन टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग के अंतिम मैच में नाहन ने ददाहू को 40-37 से पराजित किया।
उधर महिला वर्ग में नाहन कोचिंग सेंटर में पीजी कॉलेज नाहन को 38-32 के अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कार से नवाजा। इस अवसर पर हीरा सिंह, समरवीर सिंह,राकेश कुमार, तेजिंदर सिंह व बास्केटबॉल कोच अभय कवंर मौजूद थे।
Leave a Reply