अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन में सर्दियों के शुरू होते ही चोरों के हौसले भी बुलंद होने लगे हैं। जहां सर्दियों में लोग स्कूलों में छुट्टी होने के कारण अपने अपने रिश्तेदारों व सगे संबंधियों को मिलने जाते हैं। वही चोर ऐसे ही घरों की ताक में रहते हैं और चोरी कर ऐसे घरों को अपना निशाना बनाते हैं। ताजा मामला सोलन के वार्ड नंबर-13 क्लीन का है। जहां चोरों ने एक ही रात में दो जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना में चोरों ने दुकान को अपना निशाना बनाया और वहां से नगदी व मोबाइल पर हाथ साफ किया।
दूसरी जगह मे मकान में रह रहे प्रवासी मजदूर के कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर कमरे से बैग में रखे 16000 रुपए चोरी कर लिए। दोनों ही घटनाओं की सूचना पुलिस को दी हुई है। पुलिस मौके पर पहुँच कर चोरों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सोलन ने भी सोलन की जनता से चोरों से सतर्क रहने की अपील की थी। उन्होंने लोगों सहित अपील की थी कि अपने घरों को खाली ना छोड़े। यदि कहीं जाना हो तो पड़ोसियों को बता कर जाएं। वहीं उन्होंने लोगों से घर के आस-पास स किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति के नजर आने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की।
Leave a Reply