वाहन की चपेट में आया सब्जी बेचने वाला बुजुर्ग, गंभीर घायल

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
उपमंडल बंजार मुख्यालय के समीप वाहन को पीछे करते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति चपेट में आ जाने  वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घटना के बाद बुजुर्ग को बंजार अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। लिहाजा, व्यक्ति को घायलावस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका  उपचार चल रहा है।

          हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान 64 वर्षीय वाले राम बंजार के रूप में हुई है, जो बंजार पंजाब नेशनल बैंक के समीप सब्जी बेचने का काम करता था। उधर, पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद घटना को अंजाम देने वाले चालक पन्ना लाल निवासी बठाहड के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *