एमबीएम न्यूज़ / ऊना
पुलिस चौकी मैहतपुर के तहत फतेहपुर स्थित भारद्वाज टैंट हाऊस से शादी के मेट चोरी हुए हैं। आधी रात को हुई इस चोरी से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। शातिरों द्वारा घर के साथ सटे गोदाम से चोरी किए गए 81 मैट की कीमत 80 हजार रुपये आंकी जा रही है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ऊना-संतोषगढ़ मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी, ताकि शातिरों तक पहुंच बनाई जा सके।
पुलिस को दी शिकायत फतेहपुर निवासी सुखी भारद्वाज ने बताया कि घर के समीप ही भारद्वाज टैंट हाऊस है। जहां पर टैंट व मेट सहित अन्य सामान रखा गया थे। शुक्रवार रात को गोदाम में सारा सामान पूरा था, लेकिन शनिवार सुबह देखा तो गोदाम में सारा सामान बिखरा पड़ा था और करीब 81 मेट गायब थे। सुखी भारद्वाज की माने तो इतनी बड़ी मात्रा में उठाए गए मेट को किसी वाहन में ले जाया जा सकता है। ऐसे में शातिरों ने बड़ी चालकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि 81 मेट की कीमत करीब 80 हजार रुपये है। सुखी ने शनिवार सुबह इसकी शिकायत पुलिस चौकी मैहतपुर को दी।
एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply