एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला के फोजल में साढे़ पांच मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार आग शॉट सर्किट के कारण लगी। जिससे आग ने मकान को एकाएक अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि कुल्लू और मनाली दो जगह से दमकल विभाग के टीमें वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया था।
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन विकराल रूप धारण कर चुकी आगजनी घटना के आगे सबकुछ व्यर्थ हो गया। लिहाजा, इस आगजनी की घटना में करीब 15 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है। घटना में साढे़ पांच मंजिला मकान चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय तेजू राम का मकान जलकर राख हुआ है।
उधर, प्रशासन ने अपने दल नुक्सान का आकलन और फौरी राहत देने के लिए कर्मचारी अधिकारी मौके के लिए रवाना कर दिए है।
Leave a Reply