एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के आवाहन पर जिला भर के डाक सेवक कर्मचारी जिलाध्यक्ष जगदेव चौधरी की अगुवाई में 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। जानकारी देते हुए संघ के सचिव होशियार सिंह ने बताया कि यह वर्ग पहले भी 13 दिन की हड़ताल कर चुका है परंतु केन्द्र सरकार के साथ समझौता हो जाने पर संघ ने हड़ताल वापिस ले ली थी। संघ ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने इस वर्ग के साथ धोखा किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों को मात्र तीन लाख रुपए देकर सेवानिवृत कर दिया जाता है और उन्हें न तो पेंशन की सुविधा है न ही किसी प्रकार के मेडिकल भत्ते की। जो कि इस वर्ग के साथ अन्याय है।
आज कल मंहगाई के जमाने में लोगों को परिवार पालना कठिन हो गया है। संघ ने मांग की है कि संपूर्ण जीडीएस कमेटी रिपोर्ट को एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए। सेवानिवृत्ति के सभी लाभ भी इसी समय से दिए जाएं तथा बकाया राशी की गणना का फार्मूला बदला जाए। ग्रेच्युटी की ऊपरी सीमा पन्द्रह हजार से बढ़ा कर पांच लाख रूपए की जाए। एसडीबीएस अंशदान के लिए जीडीएस के टीआरसीए के दस प्रतिशत की वसूली की जाए तथा इसमें इतना ही हिस्सा सरकार दे। 12, 24 व 36 वर्ष की सेवाकाल के बाद इन कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाए। इस वर्ग को एक साल में 30 दिन का सवेतन अवकाश दिया जाए। जैसी कई अन्य मांगों के लिए यह वर्ग संघर्ष कर रहा है।
Leave a Reply