एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
थाना क्षेत्र नादौन के तहत पड़ते जलाड़ी गांव में बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त एक अधिकारी के घर से शातिर लाखों के गहने और 20 हजार नकदी को उड़ा ले गए हैं। चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह चोरी का पता चलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। चोरी वाले घर में एक माह से कोई नहीं था। गांव के जगजीत सिंह कंवर बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हैं। बीते माह ही अपने पुत्र के पास दिल्ली में रह रहे थे। घटना का पता सुबह उस समय चला जब किसी ने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत मकान मालिक को दी। घर में चोरों ने केवल उसी अलमारी को तोड़ा है, जिसमें गहने और नकदी रखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि उनके गहनों के साथ-साथ घर में रखे उनकी बेटी के गहने भी चोरी हो गए हैं। चोर बीस हजार रुपये नकद, तीन सोने के बड़े नेकलेस, तीन सोने की चेन, मंगलसूत्र, सोने का टिक्का, एक नथ तथा चांदी के भी कुछ गहने उड़ा ले गए हैं। बताया जा रहा है कि इस चोरी से पूर्व चोरों ने गांव के ही एक और घर में चोरी का प्रयास किया। परंतु परिजनों के जाग जाने के कारण चोर वहां से भाग गए। इसी घर के लोगों ने बताया कि उन्होंने तीन लोगों को घर से भागते हुए देखा था। वहीं नादौन थाना से जांच अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर कुछ युवकों से भी पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply